Women’s T20 World Cup : रोमांचक मुकाबले में भारत की हार, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी शिकस्त
नई दिल्ली। Women’s T20 World Cup भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना टूट गया। गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से शिकस्त दे दी। सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का सफर अब यही खत्म हो गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी।
आखिरी दो ओवर में खराब गेंदबाजी
भारतीय टीम ने 18 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की। इस वक्त टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस लिया था। कंगारू 3 विकेट पर 142 रन ही बना पाए थे। लेकिन आखिरी के दो ओवर में गेंदबाजों ने 30 रन दे दिए। यही आखिर हार की वजह बनी। 19वें ओवर में शिखा पांडे ने 12 रन लुटाए थे। आखिरी ओवर में रेणुका सिंह ने 18 रन लुटा दिए थे।
इसे पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/horrific-road-accident-in-chhattisgar/
Women’s T20 World Cup कैच छोड़ना पड़ा भारी
टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। मैच में गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी खराब रही। भारतीय फील्डर्स ने दो बड़े खिलाड़ियों के कैच छोड़े, जो काफी भारी पड़े।
भारतीय फील्डिर्स ने पहला कैच 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर छोड़ा। विकेटकीपर ऋचा घोष ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को जीवनदान दिया। तब लेनिंग 1 रन पर खेल रही थीं। बाद में उन्होंने 26 बॉल पर 25 रन बनाए।
दूसरे कैच 10वें ओवर में मिला था। राधा यादव की बॉल पर बेथ मूनी ने हवाई शॉट खेला था। उस दौरान बॉल के नीचे शेफाली वर्मा थी और उनके लिए आसान कैच का मौका था, मगर उन्होंने मौका गंवा दिया। तब मूनी 32 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने अपनी पारी में 54 रन बनाए। यदि यह दोनों कैच ले लिए जाते, तो भारतीय टीम को शायद इतना बड़ा लक्ष्य नहीं मिला होता
Women’s T20 World Cup ओपनर बेथ मूनी ने खेली 54 रनों की पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज की बदौलत 172 रनों के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ओपनर बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली।
Women’s T20 World Cup भारतीय टीम ने ऐसे मैच गंवाया
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। टीम के लिए बेथ मूनी ने 37 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 49 और एश्ले गार्डनर ने 31 रन बनाए। शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके। जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 विकेट लिये।
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई। उन्होंने 34 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज 24 बॉल पर 43 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन Women’s T20 World Cup
टीम इंडिया : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया टीम : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वारेहम, जेस जोनासेन, मेगन स्कूट और डार्की ब्रॉउन।
इसे भी पढ़े-https://bolchhattisgarh.in/agrawal-premier-league-box-cricket-tournament-organized-by-agrawal-yuva-mandal/
One Comment