Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस ने नागिन 2 के सेट से शेयर किया वीडियो, आम्रपाली दुबे का अंदाज कर देगा हैरान
Maroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस ने नागिन 2 के सेट से शेयर किया वीडियो, आम्रपाली दुबे का अंदाज कर देगा हैरानMaroon Color Sadiya Song: मरून कलर सड़िया भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों हर ओर छाया हुआ है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निहुआ की भोजपुरी फिल्म फसल का यह गाना यूट्यूब से लेकर इंस्टा रील तक पर छाया हुआ है. इस गाने को कल्पना और नीलकमल सिंह ने गाया है. यूट्यूब पर इसके व्यूज 16 करोड़ से ज्यादा हो चुके हैं. मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. आम्रपाली अपनी शूटिंग में व्यस्त रहने के बावजूद समय समय पर अपने फैंस का मन बहलाती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने नागिन 2 के सेट से एक कॉमेडी वीडियो रील शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस हंसकर दोहरे हुए जा रहे हैं.मरून कलर सड़िया सॉन्गमरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नागिन 2 के सेट पर एक गाने की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रही हैं. इस कॉमिक वीडियो रील में जबरदस्त मासूमियत दिखाते हुए अपने फैंस को एंटरटेन किया है. वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा है, नागिन 2 के सेट से एक जरूरी इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए. इस वीडियो में मासूम सी दिख रही आम्रपाली पूछती हैं, तुम्हे पता है लड़कियां शादियों में नागिन डांस क्यों नहीं करती हैं. पीछे से जवाब आता है, ताकि तुम नाचते नाचते अपने असली रूप में ना आ जाओ. इस जवाब को सुनकर आम्रपाली हक्की-बक्की रह जाती है और उनके चेहरे पर असमंजस साफ दिखता है. हालांकि ये कॉमेडी रील है लेकिन इसके अंदर भी आम्रपाली ने गजब की अदाकारी का सबूत दे दिया है.मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस का वीडियोView this post on InstagramA post shared by Aamrapali Usha Shailesh Dubey (@aamrapali1101)मरून कलर सड़िया फेम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के इस वीडियो को उनके फैंस ने एक तोहफे की तरह लिया है. लोग इसे देखकर काफी खुश हो रहे हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है, मुझे आपके इस गुस्से से बहुत डर लगता है. एक यूजर ने कमेंट किया है, आप वाकई बहुत अच्छी कॉमेडी करती हैं. इसके अलावा भी ढेर सारे कमेंट्स हैं जिनमें आम्रपाली की खूबसूरती और उनकी कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की गई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त आम्रपाली भोजपुरी फिल्म बहू कमाल सास धमाल की शूटिंग कर रही है.बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?