नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, 18 की मौत; उड़ान भरने के दौरान रनवे पर फिसलने से हादसा
नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश, 18 की मौत; उड़ान भरने के दौरान रनवे पर फिसलने से हादसानेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक बड़ा विमान हादसा (Nepal Plane Crash) हो गया. इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत की खबर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बुधवार काठमांडू में एक एयरपोर्ट (Kathmandu Airport) पर हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद किए गए हैं.स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है.#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal’s KathmanduDetails awaited pic.twitter.com/DNXHSvZxCz— ANI (@ANI) July 24, 2024कैसे क्रैश हुआ प्लेन, जानेंशुरुआती जानकारी के मुतकाबिक, उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जल्द से जल्द विमान में लगी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अन्य यात्रियों का पता चल सके. पोखरा जा रहे लोग हादसे का शिकारप्लेन में चालक दल और तकनीकी कर्मचारियों समेत 19 लोग सवार थे, जो पोखरा जा रहे थे. एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने NDTV को बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर रनवे से फिसलने के बाद विमान में आग लग गई. प्लेन हादसे की सामने आई तस्वीरों में धुएं का काला गुबार और आग की लपटों को देखा जा सकता है.