युवाओं को इंटर्नशिप कैसे दिलाएंगे? बजट के बाद NDTV से सबसे बड़े इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने क्लियर कर दी पूरी बात
युवाओं को इंटर्नशिप कैसे दिलाएंगे? बजट के बाद NDTV से सबसे बड़े इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने क्लियर कर दी पूरी बातवित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में हाल ही में संसद में पेश किए गए बजट को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने राज्यों को अलॉट किए गए बजट और योजनाओं से लेकर किसानों और छात्रों को दिए जाने वाले इंटर्नशिप को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में खासकर युवाओं के लिए पूरा पैकेज है. उनमें से एक इंटर्नशिप है, जो देश की टॉप 500 कंपनियों में दी जाएगी.वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के अंतर्गत आने वाले आईटीआई संस्थानों में पिछले 3-4 सालों से बहुत ज्यादा इन्वेस्ट नहीं किया गया है, ना ही उन्हें अपग्रेड करने, ट्रेंड शिक्षक, ट्रेनिंग मॉड्यूल और कंटेंट ऑफ द कोर्स को लेकर ज्यादा प्रयास हुए हैं. हम राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें इसे बेहतर करने के लिए उपकरण मुहैया करवा रहे हैं.निर्मला सीतारमन ने एनडीटीवी से कहा कि सरकार युवाओं को इंडस्ट्री 4.0 के लिए तैयार करेगी. युवा सिर्फ लेथ मशीन पर ही नहीं बल्कि कई तरह के काम करेंगे.उन्होंने कहा कि हम युवाओं को डिजिटल होती दुनिया के मुताबिक तैयार करेंगे. उन्हें कौशल देंगे ताकि वो उद्योंगे को लिए तैयार हों. रोबोटिक्स की दुनिया, वर्ल्ड ऑफ वेब और एआई जैसी तकनीक के साथ वो कैसे काम करें, हम उस तरफ भी कोशिस कर रहे हैं.वित्त मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को इंटर्नशिप योजना के तहत तैयार करेंगे और जॉब के दौरान इस बात की भी निगरानी करेंगे कि कंपनियां इन्हें इंटर्नशिप के बाद निकालने की कोशिश ना करे. इन सबको लेकर हमने कई कंपनियों से बात भी की है और सभी की सहमति के बाद इसे लेकर आए हैं.