Quick Feed

गुरुग्राम : CBI ने साइबर ठगी के आरोप में 43 लोगों को किया गिरफ्तार, FBI समेत कई विदेशी एजेंसियों को थी तलाश

गुरुग्राम : CBI ने साइबर ठगी के आरोप में 43 लोगों को किया गिरफ्तार, FBI समेत कई विदेशी एजेंसियों को थी तलाशकेंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने साइबर ठगी के आरोप में गुरुग्राम से 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये कॉल और फेक लिंक की मदद से विदेशी लोगों को अपना निशाना बना रहे थे. जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों की तलाश FBI, इंटरपोल समेत कई देशों की जांच एजेंसियां कर रही थी.ऑपरेशन चक्र 2 के तहत पकड़े गए आरोपीपकड़े गए आरोपी विदेशों में रह रहे नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. गुरुग्राम स्थित डीएलएफ में कॉल सेंटर चलाते थे. यहां से ये लोगों को ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करते थे, ये लोग नागरिकों को एक लिंक डाउनलोड करने को कहते थे, फिर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र 2 के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया है.विदेशी एजेंसियों की थी तलाशकॉल सेंटर से ये लोग विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. ऐसे में एफबीआई, इंटरपोल समेत कई जांच एजेंसियां इन लोगों की तलाश में थी. 43 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली में 7 लोकेशन पर छापेमारी की. कैसे करते थे फ्रॉडआरोपी लोगों को कुछ खास स्कीम के बारे में बताते थे, उनसे एक लिंक के जरिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहते थे, फिर उनके अकाउंट में जाकर पैसे ट्रांसफर करते थे.सीबीआई को मिली सफलतासीबीआई ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई को इनके पास से 130 कंप्यूटर और हार्ड डिस्क, 65 मोबाइल और 5 लैपटॉप बरामद किए हैं. बड़ी संख्या में पीड़ितों की जानकारी,दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्ट बरामद किए गए.

कॉल सेंटर से ये लोग विदेशी नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे. ऐसे में एफबीआई, इंटरपोल समेत कई जांच एजेंसियां इन लोगों की तलाश में थी. 43 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली में 7 लोकेशन पर छापेमारी की. 
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button