दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली : बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. दमकल विभाग के अनुसार, इस हादसे में 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शनिवार शाम करीब सवा सात बजे बेसमेंट में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिली थी. बचाव अभियान शुरू होने के कुछ घंटे बाद दो छात्राओं के शवों को बरामद किया गया. बाद में एक छात्र के शव को बाहर निकाला गया. वहीं हादसे को लेकर दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं बचाव अभियान अभी भी जारी है. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि बचाव दल ने बेसमेंट से तीसरा शव बरामद किया है. इसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. #UPDATE | Delhi: The death toll in the Old Rajender Nagar incident rises to three after the rescue teams recovered a third body from the basement: Delhi Fire Department— ANI (@ANI) July 27, 2024डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि “शवों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. पानी को बाहर निकाला जा रहा है. बेसमेंट में अभी भी लगभग 7 फीट पानी है. मैं छात्र समुदाय से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं. इससे बचाव सेवाओं में बाधा उत्पन्न होगी. हम उनका दर्द समझते हैं, लेकिन घटनास्थल पर आना कोई समाधान नहीं है.” #WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, “… The bodies have been sent to the hospital for further legal action. Rescue operations are still underway. The water is being pumped out. There is still about 7 feet of water in the… pic.twitter.com/37un19ApIJ— ANI (@ANI) July 27, 2024इस घटना को लेकर फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा,”शाम करीब 7.15 बजे के आसपास मिली थी कि बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ बच्चे फंसे हो सकते हैं. हमने कुल 5 गाड़ियां मौके पर भेजी.” उन्होंने कहा कि हमें जब कॉल मिली तो यह बताया गया था कि कुछ बच्चे वहां पर फंसे हुए हैं. शुरु में हम गए तो बेसमेंट पानी से पूरी तरह से भरा हुआ था और बाहर से भी पानी आ रहा था. उन्होंने कहा कि हमने पंप से पानी निकाला और दो लड़कियों के शव बरामद किए. उन्होंने कहा कि एक बच्चे ने मुझे बताया कि पानी इतनी तेजी से भरा कि बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. वहां पर करीब 30 बच्चे थे. काफी बच्चे निकल गए थे, लेकिन दो-तीन बच्चे रह गए थे. बच्चों ने बताया कि पानी को भरने में 5 मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं लगा. पानी इतनी तेजी से कैसे भर गया, यह जांच का विषय है. #WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: Fire Officer Atul Garg says, “… A total of 5 fire vehicles reached the sport after we received the information at around 7.15 pm… We pumped the water out and recovered the dead bodies of two girls. Around three children were… pic.twitter.com/p453wAD21L— ANI (@ANI) July 27, 2024स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.स्वाति मालिवाल ने भी एक्स पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.राजेंद्र नगर इलाक़े में एक UPSC छात्र की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई।ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी।अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए।…— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 27, 2024हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश आप की नेता आतिशी ने एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा है- दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं.ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा.उन्होंने कहा- राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस घटना पर जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया, दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर हैराजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर हैदिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।ये घटना कैसे…— Atishi (@AtishiAAP) July 27, 2024जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 7 बजकर 19 मिनट पर कॉल की गई थी. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए NDRF की टीमें भी मौके पर मौजूद है. उधर, घटनास्थल पर भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची.