शासकीय विद्यालय school में शिक्षक व बच्चों की जमकर पिटाई, वीडियो आया सामने
Madhyapradesh के शासकीय School-महाविद्यालय में अब विद्यार्थी और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं हैं। छतरपुर जिले के एक विद्यालय में घुसकर कुछ बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। बदमाशों ने क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक को बेरहमी से पीटा। इस घटना के दौरान शिक्षक को बचाने आईं बच्चियों के साथ भी बदमाशों ने खूब मारपीट की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। इस घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है।
इसे देखें क्लिक करें
यह पूरा मामला छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के बमीठा थाना क्षेत्र उच्चतर माध्यमिक School का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को करीब साढ़े 11 बजे 6 नकाबपोश बदमाश लाठी, डंडे के साथ विद्यालय में पहुंचे और कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक अनिरुद्ध शुक्ला को पीटना शुरू कर दिये। साथ ही बचाने आईं छात्राओं से भी बदमाशों ने बत्तीमीजी करते हुए मारपीट की। इस दौरान विद्यार्थियों में अफरा-तफरी मच गई।
School के मैदान में अन्य छात्रों से भी मारपीट
बदमाशों ने स्कूल कैंपस में बचने के लिए भाग रहे अन्य छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसके बाद सभी स्कूल से भाग निकले। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/ujjain-accident-car-driver-ran-over-four-year-old-child-in-city-watch-video/