छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का रायपुर आगमन…
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई देंगे और छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहेंगे. सीएम राज्यपाल को विदाई देने सुबह 11.25 को नवीन स्टेट हैंगर, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं नए राज्यपाल के स्वागत के लिए शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवीन स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे. शाम 5.25 को राज्यपाल रामेन डेका का स्वागत किया जाएगा.
बता दें कि नए राज्यपाल रामेन डेका आज शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे. स्टेट हैंगर में उनका स्वागत किया जाएगा. रामेन डेका 31 जुलाई को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे.