district names changed : औरंगाबाद और उस्मानाबाद जिले के नाम बदलने पर लगी मुहर, केंद्र सरकार ने दी अनुमति, जानिए नए नाम
Table of Contents
मुंबई। district names changed महाराष्ट्र सरकार दो जिलों औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने जा रही है। औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया जाएगा। वहीं उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इसकी अनुमति दे दी है।
district names changed फैसले का मंत्री महाजन ने किया स्वागत
केंद्र सरकार के इस फैसले district names changed का मंत्री गिरीश महाजन ने स्वागत किया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है। कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी सत्ता में है, इस वजह से यह हो पाया।
शिंदे सरकार का शुक्रिया
बता दें कि 29 जून 2022 को महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक में नाम बदलने district names changed का निर्णय लिया गया था। सत्ता में आने के बाद 16 जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि की गई थी।
फॉलो करें क्लिक करें
शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे- यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एमवीए सरकार के फैसले को नहीं पलटने के लिए शिंदे सरकार को धन्यवाद दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा, इस बात का शुक्रिया क्योंकि उन्होंने हमारी सरकार की तरफ से लाए गए कई अन्य फैसलों में साथ दिया है।
इसे पढ़ें :- https://bolchhattisgarh.in/video-of-teachers-and-children-being-thrashed-in-a-government-school-came-to-the-fore/