Bangladesh Crisis Live Updates: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार आज लेगी शपथ, मोहम्मद यूनुस करेंगे नेतृत्व
Bangladesh Crisis Live Updates: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार आज लेगी शपथ, मोहम्मद यूनुस करेंगे नेतृत्वनोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार गुरुवार को शपथ लेगी. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने यह जानकारी दी. जनरल वकार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार बृहस्पतिवार को रात आठ बजे शपथ ले सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना (Sheikh Hasina) सरकार के तख्तापलट के बाद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Former Prime Minister Khaleda Zia) जेल से रिहा हो गईं हैं. खालिदा रिहा लंबे समय से नजरबंद थी. राष्ट्रपति ने सोमवार को उनको रिहा करने का आदेश जारी किया था. उनके जेल से बाहर आने पर प्रदर्शन कारी छात्रों को बहादुर बताया है उन्होंने उन्हें बहादुर बच्चे बताया है. गौरतलब है बांग्लादेश में ताजा घटनाक्रम ने भारत के साथ कई पड़ोसी मुल्कों की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि बीते दिन भारत में काफी हलचल देखने को मिली. जहां बीते दिन बांग्लादेश के मुद्दे पर सभी दलों की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तमाम पार्टियो के नेताओं को बांग्लादेश के हालात से रूबरू कराया. जिसके बाद दोपहर में विदेश मंत्री ने राज्यसभा में भी बांग्लादेश संकट पर बयान दिया. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. मंगलवार को मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि वो अंतरिम सरकार को हेड करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए बताया था कि शेख हसीना की सत्ता जाने का सबसे अहम कारण लोकतंत्र को सही जगह नहीं देना है. बांग्लादेश में सही से चुनाव नहीं हुए. लगातार शेख हसीना सत्ता में रही थीं. वो काफी शक्तिशाली हो गईं थी. वन कंट्री, वन लीडर, वन नरेटिव, वन पॉलिसी जैसी नीतियों के कारण लोग परेशान थे. बेरोजगारी के कारण छात्र आंदोलन कर रहे थे. यही सब प्रमुख वजह थी जिसके कारण यह घटना हुई.बांग्लादेश में नोबेल विजेता युनूस के नेतृत्व में कल शपथ लेगी अंतरिम सरकारLive Updates :