स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

जया बोलीं- ऐक्टर हूं, टोन समझती हूं, सभापति धनखड़ ने भी दे दिया ‘डायरेक्टर’ वाला जवाब

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
जया बोलीं- ऐक्टर हूं, टोन समझती हूं, सभापति धनखड़ ने भी दे दिया ‘डायरेक्टर’ वाला जवाब

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन के नाम को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है. जया बच्चन ने अपने नाम में अमिताभ जोड़ने को लेकर आपत्ति जताई है. सासंद जया बच्चन ने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि मैं एक कलाकार हूं. बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. एक्प्रेशन समझती हूं…सर मुझे माफ करिएगा, मगर आपका टोन जो है, वह ठीक नहीं है. जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि आप बैठ जाएं. सत्ता पक्ष ने इस मामले पर जब शोर मचाया तो धनखड़ ने कहा, ‘मुझे पता है कि कैसे निपटना है.’  उन्होंने कहा ‘जया जी आपने बड़ा सम्मान हासिल किय है. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट है. आप वो नहीं देख पाती हैं, जो मैं यहां से देखता हूं.’राज्यसभा के सभापति पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- ‘बॉडी लैंग्वेज समझती हूं’#RajyaSabha | #JayaBachchanhttps://t.co/8MzM8eHaWv— NDTV India (@ndtvindia) August 9, 2024सदन के बाहर इस मुद्दे पर पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, “मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई है. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? ये परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उन्हें बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करने आए हैं? वो हमेशा असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रेटी होंगी मुझे फर्क नहीं पड़ता… ये महिलाओं का अपमान है. मुझे माफी चाहिए.”

सपा सांसद जया बच्चन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैंने सभापति के टोन पर आपत्ति जताई है. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. हम सब वरिष्ठ हैं, खासकर जब नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) बोलने के लिए खड़े हुए उन्होंने माइक बंद कर दी.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button