स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

PM Modi speech live updates:पीएम मोदी ने की किसान और बलिदान की बात

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

PM Modi speech live updates:पीएम मोदी ने की किसान और बलिदान की बातPM नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार 15 अगस्त (modi ka 15 august ka bhashan) के दिन देश को संबोधित कर रहे हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों और युवाओं का जिक्र किया है.पीएम मोदी का भाषण:पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज देश के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है. यह देश उनका ऋणी है.””वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं…”पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं. वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, हमारे नौजवानों के हौसले हैं, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं.जरा आजादी से पहले के वो दिन याद करें. सैकड़ों साल की गुलामी और उसका हर कालखंड संघर्ष का रहा. युवा हो, किसान हो, महिला हो या आदिवासी हों… वो गुलामी के खिलाफ जंग लड़ते रहे. इतिहास गवाह है, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व भी हमारे देश के कई आदिवासी क्षेत्र थे, जहां आजादी की जंग लड़ी जा रही थी.लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज शुभ घड़ी है. देश के लिए मर मिटने वाले और अपना जीव समर्पित करने वाले और आजीवन संघर्ष करने वाले जवानों को नमन करने का पर्व है. प्राकृतिक आपदा पर क्या बोले पीएम मोदीपीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ”इस साल और पिछले कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंताएं बढ़ रही हैं. कई लोगों ने प्राकृतिक आपदा में अपने परिवार के सदस्यों, संपत्ति को खो दिया है. देश को भी नुकसान हुआ है. आज, मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उन सभी को विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में यह देश उनके साथ खड़ा है.” “गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया”लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा, “40 करोड़ देशवासियों ने दुनिया की महासत्ता को उखाड़कर फेंक दिया और गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया. हम तो 140 करोड़ हैं. अगर 40 करोड़ गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजादी के सपनों को पूरा कर सकते हैं तो 140 करोड़ लोग अगर संकल्प लेकर चलें और एक दिशा में कदम से कदम और कंधे से कंधे मिलाकर चलें तो हर चुनौती को पार करते हुए समृद्ध भारत बना सकते हैं.” “2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते” लाल किले पर पीएम मोदी ने कहा, ”हमें गर्व है कि हमारे पास उन 40 करोड़ लोगों का खून है, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका…आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प करें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तभी हम रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को पार करके 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं.””देशवासी का संकल्प उसमें झलक रहा…”देश की मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है, तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है. विकसित भारत 2047 सिर्फ भाषण के शब्द नहीं है, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है. देश के कोटि कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं. देशवासियों से सुझाव मांगे हैं. मुझे खुशी है कि करोड़ों ने नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए करोड़ों सुझाव दिए. हर देशवासी का संकल्प उसमें झलक रहा है. “गर्वर्नेंस के रिफॉर्म की जरूरत”लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसान जो मोटा अनाज पैदा करते हैं, उस सुपर फूड को दुनिया के हर डायनिंग टेबल तक पहुंचाता है. कई लोगों ने सुझाव दिया कि देश में स्थानीय स्वराज की संस्थाओं से लेकर तमाम इकाइयों हैं, उसमें गर्वर्नेंस के रिफॉर्म की जरूरत है. न्याय व्यवस्था मे रिफॉर्म का सुझाव भी लोगों ने दिया है.हर बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी बेहद खास होती है. पिछले 10 साल में उनकी पगड़ी में एक बात कॉमन रही है, जो बरबस ध्यान खींचती है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!”आजादी की वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री लाल किले (Red Fort) से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस भव्य समारोह का अवलोकन करने के लिए लगभग 6,000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. हाल में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज देश के लिए बलिदान देने वाले अनगिनत ‘आजादी के दीवाने’ को श्रद्धांजलि देने का दिन है. यह देश उनका ऋणी है.”
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button