स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
Quick Feed

अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, SSLV-D3 का हुआ सफल लॉन्च, देश को मिला नया ऑपरेशनल रॉकेट

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, SSLV-D3 का हुआ सफल लॉन्च, देश को मिला नया ऑपरेशनल रॉकेटभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D3/EOS-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान का सफल प्रक्षेपण किया है. एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन से पहले इसरो ने फरवरी 2023 में लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी-डी2-ईओएस-07) का दूसरी बार प्रक्षेपण किया था जो सफल रहा था. इसरो का एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन इस साल तीसरा मिशन है. इस मिशन के साथ ही एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो गई है.इसरो के अनुसार ईओएस-08 मिशन के प्राथमिक उद्देश्यों में एक सूक्ष्म-उपग्रह का डिजाइन और उसका विकास करना, सूक्ष्म-उपग्रह बस के साथ संगत पेलोड उपकरणों का निर्माण करना और भविष्य के परिचालन उपग्रहों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को जोड़ना शामिल है.पहले ये प्रक्षेपण 15 अगस्त को किया जाना था. लेकिन बाद में इसे एक दिन बढ़ा दिया था.  इसरो ने प्रक्षेपण एक दिन बाद करने की कोई वजह नहीं बताई थी. एजेंसी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘एसएसएलवी-डी3/ईओएस-08 मिशन: एसएसएलवी की तीसरी विकासात्मक उड़ान का प्रक्षेपण 16 अगस्त, 2024 को एक घंटे की ‘लॉन्च विंडो’ में भारतीय समयानुसार सुबह नौ बज कर 17 मिनट पर शुरू होने वाला है.”

इसरो का एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन इस साल तीसरा मिशन है. इससे पहले उसने जनवरी में पीएसएलवी-सी58/एक्सपोसैट और फरवरी में जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस का सफल प्रक्षेपण किया था.
Bol CG Desk

Related Articles

Back to top button