Quick Feed

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम लगे हैं, सब मरोगे… धमकी भरे ईमेल के बाद मचा हड़कंप

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम लगे हैं, सब मरोगे… धमकी भरे ईमेल के बाद मचा हड़कंपगुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी (Gurugram Ambience Mall Bomb Threaten) मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मॉल प्रशासन को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. इस धमकी की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मॉल का जायजा लिया. वहीं बम स्क्वाड दस्ते को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया.बम वाला धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद ऐतियात के तौर पर मॉल को तुरंत खाली कराया गया. बम  रोधक दस्ता और फायर विभाग की टीम को तुरंत मौके पर बुला लिया गया. मॉल में बम होने की सूचना दोपहर को 12 बजे मिली थी. जिसके बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.  बता दें कि एंबियंस मॉल गुरुग्राम का सबसे बड़ा और हाई प्रोफ़ाइल मॉल है.धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा?मॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा. बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्यों कि “मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं”

मॉल प्रशासन को भेजे गए धमकी भरे मेल में लिखा था कि मॉल में हर जगह बम (Gurugram Mall Bomb Threaten) प्लांट हैं. वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचेगा.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button