12th board exam : हिंदी का पेपर आया सरल, छात्र दिखे खुश
Table of Contents
रायपुर। 12th board exam छत्तीसगढ़ में बुधवार ( 1 मार्च) से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ। परीक्षा देकर छात्र-छात्राएं मुस्कुराते हुए केंद्र से बाहर निकले। मीडिया से बात करते हुए छात्रों ने बताया कि हिंदी का पेपर बहुत सरल आया था। सभी प्रश्न उनके सिलेबस से ही आए थे। अब दूसरा पेपर 3 मार्च को है। इसके लिए अच्छी तैयारी करेंगे।
बता दें कि 12th board exam 12वीं बोर्ड का पहला पेपर हिंदी का हुआ। सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। प्रदेशभर में 2408 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। वहीं नकल रोकने जिला स्तर से लेकर मुख्यालय तक उड़नदस्ता टीम तैनात की गई है।
12th board exam समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12th board exam परीक्षार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 की जारी की है। इस हेल्पलाइन में परीक्षार्थी व पालक के संबंध में अपनी समस्या के लिए कॉल कर रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे लगातार विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा अपनी समस्याएं बताई जा रही हैं। जिसका शिक्षा मंडल की तरफ से समाधान किया जा रहा है। हेल्पलाईन का संचालन शासकीय अवकाश और रविवार को छोड़कर किया जा रहा है। परीक्षार्थियों द्वारा अनेक तरह के प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले पूछे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े- Akshar Patel ने पत्नी मेहा के साथ महाकाल के किये दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
फॉलो करें क्लिक करें