भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
भ्रष्टाचार के मामले में फंसे ईडी अधिकारी ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शवप्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में तैनात एक अधिकारी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन अधिकारी आलोक कुमार रंजन (Alok Kumar Ranjan) ने आत्महत्या कर ली है. उनका शव एक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है. रंजन कथित भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की जांच के दायरे में थे. ईडी के सहायक निदेशक संदीप सिंह को 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने 7 अगस्त को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सीबीआई ने कहा था कि एक शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि संदीप सिंह ने उनके बेटे को गिरफ्तार नहीं करने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. सीबीआई ने संदीप को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया था. आरोप है कि संदीप सिंह मुंबई के एक ज्वैलर से पैसे ले रहा था. इसी ज्वैलर के यहां ईडी ने रेड की गई थी, जब संदीप उस टीम का हिस्सा था. एफआईआर में संदीप सिंह को आरोपी बनाया गया था और इसी एफआईआर में प्रवर्तन अधिकारी आलोक कुमार रंजन का नाम भी था. इस मामले में बाद में संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद ईडी ने सीबीआई की एफआईआर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ये भी पढ़ें :* कौन हैं सख्त और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले अधिकारी राहुल नवीन? जिन्हें ED का बनाया गया डायरेक्टर* राहुल नवीन बने ED के नए निदेशक, पहले संभाल चुके हैं कई अहम मनी लॉन्ड्रिंग केस* न झुकते हैं, न टूटते हैं, सिर्फ डटे रहते हैं… AAP कार्यकर्ताओं में जोश भरते सिसोदिया की 10 बड़ी बातें