स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

Very Demure, Very Mindful…आखिर सोशल मीडिया पर क्यों इतना धूम मचा रहा ये ट्रेंड, आपने देखा क्या?

Very Demure, Very Mindful…आखिर सोशल मीडिया पर क्यों इतना धूम मचा रहा ये ट्रेंड, आपने देखा क्या?Tick Tock Viral Trend Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अजीब है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए और क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. रोजाना सोशल मीडिया पर कोई ना कोई ट्रेंड चल पड़ता है, जिसको यूजर्स बढ़चढ़ कर फॉलो भी करते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है, जो कि Very Demure, Very Mindful…है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखने लायक है. इस ट्रेंड के चलते लोग हल्के अंदाज में अपना और माइंडफुलनेस के कल्चर का भी मजाक उड़ा रहे हैं. आखिर क्या है ये ट्रेंड ? (tick tock viral trend)सोशल मीडिया पर आग की रफ्तार से फैलते ‘वैरी डेम्योर..वैरी माइंडफुल’ ट्रेंड इसका लेटेस्ट उदाहरण है, जिसकी शुरुआत भले ही टिक टॉक पर हुई, लेकिन देखते ही देखते ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया. दरअसल, इस ‘वैरी डेम्योर..वैरी माइंडफुल’ ट्रेंड की शुरुआत ब्यूटी इंफ्लुएंसर जूल्स लेब्रॉन (Jools Lebron) ने की है, जो कि एक ट्रांसजेंडर महिला हैं. अक्सर अपने वीडियोज की वजह से जूल्स सुर्खियों में बनी रहती हैं. बता दें कि, हाल ही में उन्होंने 40 सेकेंड का एक टिक टॉक वीडियो बनाया था, जिसमें वो फुल मेकअप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो खुद को ‘वैरी डेम्योर, वैरी माइंडफुल’ बता रही हैं.यहां देखें पोस्टView this post on InstagramA post shared by Jools Lebron (@joolieanniemarie)जूल्स लेब्रॉन के मुताबिक, “डेम्यूर” का अर्थ है जागरूक, विनम्र और अपने और दूसरों के प्रति विचारशील होना, यानि की खुद को नए सिरे से परिभाषित और विचारशील तरीके से प्रेजेंट करना. वायरल हो रहे अपने इस वीडियो में जूल्स कह रही हैं कि, देखिए काम पर जाने से पहले वो कैसे अपना मेकअप करती हैं. आगे वो कहती हैं, वैरी डेम्योर, वैरी माइउंडफुल तरीके से. उन्होंने कहा कि, वो काम पर जोकर जैसी बनकर नहीं जाती. देखा जाए तो मैं बहुत ज्यादा कुछ नहीं करती हूं. मैं जब काम पर रहती हूं तो माइंडफुल रहती हूं. हमेशा प्रजेंटेबल रहती हूं. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की रफ्तार से फैलते ‘वैरी डेम्योर..वैरी माइंडफुल’ ट्रेंड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button