Urla Main Road पर मजदूर की मौत, पार्षद के साथ नगरवासियों ने किया चक्काजाम, आंदोलन की दी चेतावनी
रायपुर। Urla Main Road उरला मेन रोड पर शुक्रवार को देर रात एक मजूदर की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे आक्रोशित नगरवासियों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया मार्ग पर भारी वाहन नहीं चलेगा। इस आश्वासन पर लोग हटे लेकिन सुबह फिर भारी वाहन चलने लगे। अब नगरवासियों ने कलेक्टोरेट घेराव की चेतावनी दी है।
फ़ॉलो करें क्लिक करें
पार्षद बेदराम साहू ने बताया कि शुक्रवार को फिर उरला मेन रोड पर एक मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गया। होली से पहले सड़क पर मजदूर की ये मौत नहीं सीधा-सीधा हत्या हुआ है, जिसका दोषी रायपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक है, क्योंकि वर्षो से उरला अछोली नगरवासियों के द्वारा सैकड़ों बार आवेदन प्रस्तुत कर मांग की है, लेकिन उद्योगपतियों के इशारो पर चलने वाले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने जनता की मांग को अव्यवहारिक बताते हुए निरस्त कर दिया, जिससे हर महीने दर्जनों मजदूरों के खून से उरला रोड रंगता है फोलो करतें
Urla Main Road में बढती दुर्घटना
कल रात फिर बीरेन्द्र सिंह मूल झारखंड व वर्तमान रावाभाठा निवासी का ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता से आहत होकर पार्षद बेदराम साहू के नेतृत्व में, पार्षद पति धन्नूराम बन्दे, जितेन्द्र यादव, रजत साहू, राजकुमार साहू, लोकनाथ साहू, जितेन्द्र शुक्ला, रामराज जंघेल, दुर्गेश जंघेल, महेंद्र जंघेल आदि के साथ हजारों नगरवासी सड़क पर बैठ प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के खिलाफ नारे लगाए गए।
मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के साथ बड़ी संख्या पर पुलिस बल पहुंचेष पूरा सड़क 2 किलो मीटर लम्बा जाम लग गया। पूरे नगरवासियों की भीड़ इतनी थी कि पैदल भी नहीं चला जा सकता था।
फिर राजीव शर्मा की समझाइश व कल से भारी वाहन बंद करने के अश्वासन पर नगरवासी शांत हो सड़क छोडा लेकिन आज सुबह कुछ समय के बाद पुलिस प्रशासन पने वादे से मुकर गए और फिर से भारी वाहन गरीब मजदूरों के लिए मौत बन दौड़ने लगी, जिससे उरला अछोली नगरवासियों व व्यापारयों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
कल थाना प्रभारी व नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आपनी रखेंगे कोई सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को रायपुर कलेक्टर का घेराव कर उग्र धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इसे पढ़ें https://bolchhattisgarh.in/kejriwal-chhattisgarh-kejriwals-bet-will-not/