स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे Jeet Adani ने की सगाई, इस कारोबारी परिवार से जोड़ा रिश्ता

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है। उनके छोटे बेटे जीत अडानी Jeet Adani ने सगाई कर ली है। निजी समारोह में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।

Jeet Adani की दुल्हन बनेंगी दिवा जैमीन शाह

रिपोर्ट के मुताबिक, Jeet Adani जीत अडानी की होने वाली दुल्हन का दिवा जैमीन शाह है। जैमीन हीरा कारोबारी की बेटी हैं। गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार 12 मार्च 2023 को दिवा जैमीन शाह के साथ सगाई की। हालांकि अभी शादी की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।

सगाई की तस्वीर वायरल

जीत और जैमीन की सगाई धूमधाम से किया गया। दोनों इस मौके पर सुंदर लग रहे थे। दिवा पेस्टल ब्लू दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं जीत हल्के रंग की कढ़ाई वाली जैकेट के साथ पेस्टल ब्लू कुर्ता सेट में दिखे।

फॉलो करें क्लिक करें

Jeet Adani
Jeet Adani

बता दें कि गौतम अडानी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे का नाम जीत अडानी है। जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है। जीत साल 2019 में भारत वापस आए। जीत अपने पिता के बिजनेस संभालने में लगे हैं।

जीत अडानी Jeet Adani साल 2019 से ही अडानी ग्रुप के साथ जुड़े हैं। वे पने पिता के साथ कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं। जीत अडानी को साल 2022 में अडानी ग्रुप में वाइस प्रसीडेंट (फाइनेंस) नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़े- The Elephant Whispers को ऑस्कर अवॉर्ड, भारत को शॉर्ट फिल्म में मिला पहला पुरस्कार

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button