दिल्ली के रमेश नगर में मिली 2000 करोड़ की कोकीन, ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन भागा
दिल्ली के रमेश नगर में मिली 2000 करोड़ की कोकीन, ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन भागा दिल्ली के रमेश नगर से पुलिस ने 2000 करोड़ की कोकीन जब्त किया है. ड्रग्स लाने वाला शख्स लंदन भाग गया है. जबत कोकीन का वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है. जिस कार से कोकीन लाई गई थी,उसमें जीपीएस लगा हुआ था. फिलहाल पुलिस कोकीन तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.पुलिस GPS लोकेशन को ट्रैक करती पहुंची थी. ये कोकीन भी उसी सिंडिकेट की है, जिसे 5600 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया था. अब तक कुल 762 किलो कोकीन बरामद किया गया है. कोकीन की देश में ये सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है. इससे पहले पंजाब में एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ था. 5600 करोड़ की ड्रग्स सिंडिकेट मामले में करीब 10 करोड़ की कोकीन पंजाब से बरामद की गई थी. दुबई और UK से बड़ी खेप सप्लाई करने का टारगेट सिंडिकेट को मिलता था.दिल्ली में 2 अक्टूबर को ड्रग्स की एक बहुत बड़ी खेप बरामद की गई थी. जानकारी के मुताबिक करीब 500 किलो से ज्यादा का कोकीन बरामद किया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए इसे अंजाम दिया था.