स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

ISRO : इसरों की बड़ी उपलब्धि, ब्रिटिश कंपनी के 36 उपग्रह को किया लॉन्च किया

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सबसे बड़े LVM3 रॉकेट ने ब्रिटिश कंपनी वनवेब के 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह रॉकेट रविवार सुबह 9 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।

ISRO LVM3 ने भरी उड़ान

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ISRO साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ। जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन है। इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी।

फॉलो कारों क्लिक करो

LVM3 इसरो का सबसे भारी भरकम प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है। दरअसल ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 72 उपग्रह लॉन्च करने का करार किया था।

इसे भी पढ़े buy paddy : सीएम भूपेश ने की बड़ी घोषणा, प्रति एकड़ 20 क्विंटल होगी धान की खरीदी

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button