स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़

सड़क निर्माण के दौरान हादसा, तीन मजदूर की करंट से मौत, दो गंभीर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम खम्हरिया में बड़ा हादसा हो गया। सीसी रोड निर्माण के दौरान करंट लगने से तीन मजदूर की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर काम समाप्त कर मिक्सर मशीन को वापस ले जा रहे थे। मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी तार के संपर्क में आ गया। करंट लगने से मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम खम्हरिया में मंगल भवन से राजू के घर तक पंचायत सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। रविवार को काम खत्म करने के बाद मजदूर मिक्सर लिफ्ट मशीन को धकेलते हुए ले जा रहे थे, उसी बीच मिक्सर मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी तार की चपेट में आ गया और मशीन को धकेल रहे राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे, अजय सिंह सिदार, नागेन्द्र सिंह, परउ राम झुलस गए।


फॉलो कारों क्लिक करो

सभी मजदूरों को इलाज के लिए चांपा ले जाया जा रहा था, चांपा पहुंचने से पहले ही घायल राजकुमार सेवक (28) पिता तिहारू राम, प्रेमलाल महिलांगे (20) पिता स्व. रामलाल, अजय सिंह सिदार (22) पिता स्व. धनेश्वर सिंह सहित 3 मजदूरों की मौत हो गई हैं। गंभीर रूप से घायल 2 मजदूर नागेन्द्र सिंह व परउ राम का इलाज एनकेएच हास्पिटल चांपा में किया जा रहा है।

मृतक अजय सिंह सिदार की सगाई हो चुकी थी। उसकी शादी 4 अप्रैल को भोथिया में हुई थी, इधर परिवार के लोग अजय सिंह की शादी की तैयारी में जुटे थे। परिवार सहित पूरे गांव में उसके शादी का कार्ड भी बंट चुका था, लेकिन इसी बीच अचानक करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

मृतक प्रेम लाल महिलांगे की 26 मार्च को सगाई थी, लेकिन हादसे में दोनों युवक शादी के पहले ही मौत हो गई।
राजकुमार सेवक की शादी हो चुकी है, मगर उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है। इस हादसे से तीनों मासूम बच्चों के ऊपर से अब पिता का साया उठ गया।

बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल ने मीडिया को बताया कि खम्हरिया में काम के दौरान करंट से पांच मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी घायलों को इलाज के लिए चांपा भेजा गया था। चांपा थाना से मर्ग डायरी आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़े- actress akanksha suicide : मशहूर अभिनेत्री ने की खुदकुशी, होटल में मिली लाश

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button