शक्ति महिला विज्ञान भारती समिति का स्थापना दिवस Raipura में मनाया गया
शक्ति महिला विज्ञान भारती समिति, छत्तीसगढ़, रायपुर का स्थापना दिवस रामकृष्ण शिक्षण संस्थान, Raipura में मनाया गया। विगत 20 सालों से शक्ति समाज में प्रेरणादाई काम करने वाली महिला को प्रेरणा शक्ति सम्मान एवं छात्रा को स्वशक्ति पुरस्कार देते आ रही है। शक्ति विज्ञान भारती, देश के हर राज्य में सामाजिक, शैक्षणिक एवं सास्कृतिक विषयों से जुड़ी जानकारी के जरिए जागरूकता फैलाने में प्रयासरत है।
इस साल विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाली डॉ. जेनू झा जी (प्रो.आईजीकेवी, रायपुर) को प्रेरणा शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं विज्ञान संकाय की होनहार छात्रा निशा गुप्ता ( रिसर्च स्कॉलर प.आरएसयू, रायपुर) को स्वशक्ति पुरस्कार प्रदान किया गया। उनका सम्मान करते हुए शॉल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं प्रार्थना से हुई। मंचासीन अतिथियों के परिचय एवं स्वागत के उपरांत शक्ति कि अध्यक्ष डॉ.चंचलदीप कौर ने स्वागत भाषण दिया। राष्ट्रीय सचिव डॉ स्मिता शर्मा जी ने शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उपाध्यक्ष डॉ अरुणा चौबे जी ने स्वरचित मातृ स्वरूपा कविता का पठन किया। सचिव डॉ मंजिरी बक्षी ने मंच संचालन किया। उप सचिव समीना एवं शूभ्रा जी ने सम्मान पत्र का वाचन किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षक, छात्र एवं शक्ति के सदस्य उपस्थित थे।
सचिव डॉ. मंजिरी बक्षी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी को बधाई प्रेषित की।