Corona in India : 24 घंटे में मिले रिकार्ड मरीज, जानिए छत्तीसगढ़ में सक्रिय केस
नई दिल्ली। Corona in India भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज की पहचान की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 151 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,709,676 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है। वहीं 24 घंटे में 11 हजार 903 लोग स्वस्थ हुए हैं।
Corona in India 12 नए कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ की बात करे तो 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई। एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुआ। अभी 39 मरीज सक्रिय है।
फॉलो कारों क्लिक करो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश मंट संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,30,841 है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत