Naxal hatya : मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या, भाई को भी दी चेतावनी
सुकमा। Naxal hatya सुकमा जिले में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात एक ग्रामीण की मुखबिरी की शक में हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी की संख्या में देर रात गांव पहुंचे और ग्रामीण को घर से अगवा कर ले गए। इसके बाद जंगल में धारदार हथियार से गला रेत दिया। फिर शव गांव में छोड़कर फरार हो गए। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
Naxal hatya नक्सलियों ने फेंके पर्चे
Naxal hatya नक्सलियों ने शव के पास ही पर्चे भी फेंके हैं। इसमें ग्रामीण पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया है। इसमें नक्सलियों ने ग्रामीण के भाई को भी धमकी दी है। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची।
फॉलो कारों क्लिक करो
तीन साल से मुखबिरी का आरोप
Naxal hatya ओंधेरपारा निवासी मड़कम ने बताया कि मंगलवार रात 8 से 9 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे। इसी दौरान कुछ नक्सली घर में घुस आए। उन्होंने बड़े भाई मड़कम रमेश को उठाया और फिर घर से कुछ दूर ले जाकर हत्या कर दी। शव के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं। इसमें लिखा है कि मड़कम राजेश तीन साल से पुलिस का मुखबिर था। पुलिस मुखबिरी छोड़ने के लिए उसे कई बार समझाया भी, पर नहीं माना। इसके बाद नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने उसकी मौत का फरमान जारी कर दिया।
एसपी सुनील शर्मा ने मीडिया को बताया कि ग्रामीण की हत्या में शामिल नक्सलियों पर जल्द से कार्यवाही होगी। घटना को कोंटा एरिया कमेटी ने अंजाम दिया है। उसका एलएसओ कमांडर वट्टी भीमा पुलिस के टारगेट पर है।
इसे भी पढ़े- Corona से सावधान : 24 घंटे में मिले 1800 नए मरीज, स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित, 6 की मौत