अभिषेक बच्चन को डेट करने की अफवाह पर निम्रत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ भी करूं…
अभिषेक बच्चन को डेट करने की अफवाह पर निम्रत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ भी करूं…बीते कुछ समय से बॉलीवुड में ऐसी अफवाह है कि फिल्म इंडस्ट्री का एक पावर कपल अलग हो चुका है या अलग होने वाला है. ये कपल है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन. दोनों पति पत्नी बहुत समय से एक साथ नहीं दिखे हैं. ऐश्वर्या राय के घर की पार्टी हो या फिर कोई अवॉर्ड मिलने का प्रोग्राम. दोनों कहीं साथ स्पॉट नहीं हुए. उसके बाद ये खबरें भी आईं कि अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर आपस में डेट कर रहे हैं. और, इसे ही कपल के बीच तलाक की वजह बताया गया. लेकिन अब निम्रत कौर ने इस अफवाहों पर खुद रिएक्ट किया है. आप भी जानिए एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा.निम्रत कौर का रिएक्शनअभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने फिल्म दसवीं में साथ काम किया है. हालांकि फिल्म रिलीज हुए भी काफी समय बीत चुका है. लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ उनका नाम जुड़ना कुछ ही समय पहले से ही शुरू हुआ है. इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने निम्रत कौर से सवाल किया. दसवीं मूवी की एक्ट्रेस ने इस अफवाहों के संबंध में कहा कि, “मैं चाहे कुछ भी करूं. लोग तो वहीं कहेंगे जो उन्हें कहना है. इस तरह की गॉसिप को रोकना मेरे बस की बात नहीं है. इसलिए मैं अपने काम पर फोकस रखना ही प्रिफर करती हूं.” रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए वायरल हुई निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन की डेटिंग की अटकलों पर निम्रत कौर ने इस तरह रिएक्ट किया है.झल्लाए हुए दिखे अभिषेक बच्चनइन अफवाहों के बीच ऐसा लगता है कि अब खुद अभिषेक बच्चन भी इस तरह की खबरों से परेशान हैं. उनकी झल्लाहट उन के चेहरे पर भी साफ नजर आ लगी है. हाल ही में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दिए. इस दौरान अभिषेक बच्चन ने मीडिया पर्सन के सामने हाथ जोड़े और कहा कि बस भैया अभी हो गया. और वहां से चले गए.