डरा रहा Corona virus, लगातार दूसरे दिन मिले 3 हजार से ज्यादा संक्रमित, 5 की मौत
नई दिल्ली। Corona virus देश में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमितों की दोगुना तक बढ़ गई है। शुक्रवार के कोरोना के 3,095 संक्रमितों की पहचान की गई। गुरुवार को भी नए मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा था।
Corona virus 24 घंटे में 5 की मौत
जानकारी के अनुसार Corona virus, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से पांच लोगों की मौत भी हुई है। इसमें गोवा-गुजरात में एक-एक और केरल में तीन मरीजों की मौत शामिल हैं। इसी के साथ अब तक 5.30 लाख लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।
फॉलो कारों क्लिक करो
Corona virus दैनिक सकारात्मकता 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 1.91 प्रतिशत आंकी गई। देश में कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,15,786) हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि देश में 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो बीते 6 महीने में पहली बार हुआ था। बीते सप्ताह तक देश में औसतन 1,500 लोग रोजाना संक्रमित मिल रहे थे।
इसे भी पढ़े- share market today यदि आप शेयर मार्केट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें