US Elections 2024 LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक वापसी की, 4 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति चुनाव जीता
US Elections 2024 LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक वापसी की, 4 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति चुनाव जीता US Presidential Elections: डोनाल्ड जे. ट्रंप चार साल पहले जो बाइडन से राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद काफी मायूस और खिन्न थे तथा इसके कुछ हफ्तों बाद उनके समर्थकों की एक हिंसक भीड़ ने जब यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) पर धावा बोला था तो इसे रिपब्लिकन नेता के राजनीतिक करियर का अंत माना जाने लगा था. हालांकि, ठीक चार साल बाद, ट्रंप (78) ने व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल सुनिश्चित कर अमेरिका के इतिहास में अभूतपूर्व और जोरदार राजनीतिक वापसी की है. वह भी, एक गंभीर अपराध के मामले में दोषी करार दिये जाने और उनकी हत्या की दो नाकाम कोशिशों के बाद. ट्रंप और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले का नतीजा अब तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपब्लिकन नेता के व्हाइट हाउस में लौटने की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जानिए अमेरिका चुनाव परिणाम का हर अपडेट…बहुमत मिलने पर भी हार सकते हैं ट्रंप, पढ़िए कैसेअमेरिकी चुनाव की कुछ बेसिक बातें अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के लिए यह चुनाव अमेरिका में कुल 50 प्रांत हैं, इनमें मिलाकर 538 सीटें राष्ट्रपति की कुर्सी पाने के लिए 270 वोटों (निर्वाचकों) की जरूरतनिर्वाचक मंडल के 538 सदस्य वोट करके राष्ट्रपति चुनते हैंरिपब्लिकन पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस मैदान मेंडेमोक्रेटिक पार्टी ने टिम वॉल्ज़ को कैंडिडेट बनायाअमेरिका में 93 सीटों वाले 7 स्विंग स्टेट्स, सत्ता की कुर्सी का रास्ता यहीं से होकर जाता है.