बीच सड़क हाथी के आतंक से कांपे लोग, वायरल Video पर बोली पब्लिक- वो जंगली नहीं भूखा है…
बीच सड़क हाथी के आतंक से कांपे लोग, वायरल Video पर बोली पब्लिक- वो जंगली नहीं भूखा है… Elephant Attack Video: सोशल मीडिया पर राहगीरों पर अकसर हाथी के हमले के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में हाथी कभी तो अपने झुंड के साथ बीच सड़क पर चलते नजर आते हैं, तो कभी कार-ट्रक और बाइक सवार लोगों पर हमला करते दिखते हैं. कई बार सड़क पर घायल हाथी के वीडियो भी वायरल होते देखें गए हैं. एक दफा तो सोशल मीडिया पर पर एक ऐसा वीडियो आया था, जिसमें एक हाथी बीच सड़क मदद के लिए लोगों की गाड़ियों को रोक रहा था. बेजुबान जानवर कुछ बोल नहीं सकता, लेकिन उसकी एक्टिविटी से लोग पता लगा लेते हैं कि हाथी हमला कर रहा है या मदद मांग रहा है. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ही हाथी के अलग-अलग हमले देखने को मिल रहे हैं. वहीं, लोग भी हाथी के इस हमले की वजह बता रहे हैं.हाथ के हमले का वीडियो (Elephant Attack Video)इस वीडियो में आप देखेंगे कि यह हाथी कभी ऑटो, कभी छोटा हाथी, कभी कार, तो कभी मोटर सवार लोगों पर हमला कर रहा है. वहीं, हाथी जोर-जोर से चिल्ला भी रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे लोग इस हाथी से अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं. यह हाथी एक कार और ऑटो को पलटने की कोशिश भी करता दिख रहा है. हाथी ने सड़क पर दौड़ रहे टेंपो तक पर हमला किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है, जिस पर 55 लाख व्यूज और 25 हजार से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं.देखें Video:लोगों के क्या रिएक्शन हैं? (Elephant Attack on Road)हाथी के हमले वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह कोई जंगली हाथी नहीं, बल्कि वो भूखा है’. एक और यूजर लिखता है, ‘जंगल खत्म करने का नतीजा है यह’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह खाने की तलाश में है’. एक और यूजर लिखता है, ‘इंसानों ने जंगल खत्म कर दिया और जानवर मजबूरन सड़कों पर उतर आए हैं’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, अगर हाथी जंगली होता तो लोगों को मारता, लेकिन यह खाना मांग रहा है’. ज्यादातर यूजर्स ने हाथी को भूखा और इंसान को पेड़ों की कटाई के लिए जिम्मेदार बताया है.ये Video भी देखें: