स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

PM मोदी से मिलेंगे शिवसेना के सांसद, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखने की करेंगे मांग

PM मोदी से मिलेंगे शिवसेना के सांसद, एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए रखने की करेंगे मांगमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में शानदार जीत के बाद अब एनडीए में सीएम पद को लेकर मंथन जारी है. इस बीच मंगलवार को शिवसेना के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शिवसेना के सांसद पीएम मोदी से एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने के लिए महज 13 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में चर्चा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपना सीएम बना सकती है. बीजेपी की तरफ से सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस के नाम की चर्चागौरतलब है कि एकनाथ शिंद और अजित पवार अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं. बीजेपी विधायक दल की बैठक अभी होनी है. बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में होती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जैसे ही केंद्रीय पर्यवेक्षक महाराष्ट्र भेजे जाएंगे, वैसे ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. हालांकि बीजेपी की तरफ से सीएम पद की दौर में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं. आज समाप्त हो रहा है सरकार का कार्यकालमहाराष्ट्र सरकार का आज कार्यकाल समाप्त होने वाला है.मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों आज ही इस्तीफा देंगे.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार कुछ ही समय में राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. 

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बड़ी जीत मिली. भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक 132 सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही. महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button