Anirudhacharya Maharaj : आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज को मिली धमकी, आश्रम को बम से…
दिल्ली। Anirudhacharya Maharaj आचार्य अनिरुधाचार्य महाराज को धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें मथुरा स्थित आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। साथ ही पत्र में उन्हें और उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि इस समय अनिरुधाचार्य महाराज परदेशीपुरा में आयोजित सात दिनी भागवत कथा के लिए शहर आए हैं।
Anirudhacharya Maharaj करोड़ रुपए की मांग की
Anirudhacharya Maharaj पत्र में लिखा है कि हम वृंदावन के तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने आए थे और तुम्हें बर्बाद कर देंगे। साथ ही उन्होंने एक करोड़ रुपए की मांग की है। पत्र लिखने वाले की जगह भारत का एक आतंकी संगठन लिखा है।
फॉलो कारों क्लिक करो
पत्र में यह भी लिखा है कि आचार्य अनिरुधाचार्य के परिवारवालों पर आतंकियों की सतत नजर है। जब इंदौर में वह कथा सुना रहे होंगे तो उन्हें परिवारजनों के बारे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिल सकती है।
आचार्य अनिरुधाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए पत्र में लिखा है कि तुम्हें मारना हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं है। तुम कब उठते हो, कितनी बजे सोते हो, कहां-कहां जाते हो इस सबके बारे में हमें जानकारी है। आगे आप समझदार हैं।
आश्रम में हजारों की संख्या में माताएं
Anirudhacharya Maharaj अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि मथुरा के उनके आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। जिस आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है वहां हजारों की संख्या में माताएं रहती हैं।
उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़े- Kiccha Sudeep BJP : मक्खी फेम अभिनेता किच्चा सुदीप भाजपा के लिए करेंगे प्रचार, लेकिन मिली धमकी