स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
Quick Feed

संभल में भाईचारे को गोली मारी गई, ‘खोदोगे’ तो सौहार्द खो दोगे : लोकसभा में अखिलेश यादव का प्रहार

संभल में भाईचारे को गोली मारी गई, ‘खोदोगे’ तो सौहार्द खो दोगे : लोकसभा में अखिलेश यादव का प्रहार

संसद के शीतकालीन सत्र में हफ्तेभर के गतिरोध के बाद आखिरकार आज लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चली. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में आज संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा कि ये सुनियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि संभल सद्भाव के लिए जाना जाता था. 19 दिसंबर को कोर्ट के आदेश के बाद 2 घंटे के अंदर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी सर्वे करने संभल के शाही मस्जिद पहुंच गए. खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे. ये खुदाई देश की तहजीब खो देगी. संभल में भाईचारे को गोली मारी गई. चुनाव था इसलिए संभल हिंसा की साजिश रची गई. केंद्र ने भी संभल पर लोकसभा में अखिलेश यादव और राज्यसभा में रामगोपाल यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह वहां के स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद की साजिश थी. वहां भड़काऊ भाषण दिए गए, भीड़ जमा की गई. सब कुछ सुनियोजित तरीके से वहां पर कराया गया. राज्य सरकार हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.चुनाव की तारीख तय करने का काम चुनाव आयोग का है.LIVE UPDATES:

समाजवादी पार्टी से सांसद रामगोपाल यादव ने संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि संभल में पुलिस की फायरिंग में पांच लोग मारे गए और सैकड़ों लोग अभी जेल में हैं. यह सब सुनियोजित तरीके से कराया गया. हाल के उपचुनाव में कई मतदाताओं को वोट नहीं देने दिया गया, इसी बात को दबाने के लिए ये साजिश रची गई.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button