स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़दुर्ग संभागराजनीति

बेमेतरा में युवक की निर्मम हत्या, VHP द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का एलान,11 आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में दो पक्षों में बीते दिनों भारी विवाद हो गया। इस विवाद में एक युवक को मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं । इस दुर्घटना में पुलिस अधिकारी को भी काफी चोट आई है ।
पूरा मामला बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनपुर गांव का है।

जहां पर स्कूल से लौट रहे स्कूली बच्चे ने दूसरे बच्चे को अपने साइकल से कट मार दिया। इस बात के चलते बच्चों में आपस में विवाद हो गया । बच्चों का विवाद इतना बढ़ा कि इसमें बड़े भी शामिल हो गए और दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया,  इस लड़ाई के कारण  एक 23 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की की मौत हो गई । वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं ।

जैसे ही दो पक्षों में विवाद की जानकारी पुलिस को मिली । साजा थाने के उपनिरीक्षक बीआर ठाकुर भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, ग्रामीणों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बेमेतरा
बेमेतरा दो समुदाय की लड़ाई में घायल युवक

बेमेतरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 08/04/23 को ग्राम बीरनपुर थाना साजा जिला बेमेतरा में दो बच्चो की लड़ाई हो गई, जिसमे दो समुदायों में आपसी विवाद बढ़ जाने से गांव के एक युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपियों का नाम
1 निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
2 रशीद खान पिता बहाल खान
3 मुख्तार पिता रशीद खान
4 अकबर खान पिता रमजान खान
5 अब्दुल खान पिता अकबर खान
6 नवाब खान पिता सेहत्तर खान
7 अयूब खान पिता सरदार खान
8 शफीक पिता पीला मोहम्मद
9 बशीर खान पिता बहाल खान
10 जलील खान पिता मोकमुम
11 जनाब खान पिता निजामुद्दीन\

इसे भी पढ़े- गौमाता के लिए साजिद खान ने की अभद्र टिप्पणी, हिन्दू संगठन की चेतावनी के बाद हुई गिरफ्तारी

विश्व हिंदू परिषद ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान


विश्व हिंदू परिषद ने बिरनपुर की घटना को छत्तीसगढ़ प्रदेश का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हिन्दू समाज बहु संख्यक है। इसके बावजूद शांति और सौहार्दपूर्ण रहने का प्रयास करता है। इसके विपरीत गांव में कुछ असामाजिक लोग गांव में बस कर गांव घर का शांति भंग करते हैं।

बिरनपुर की घटना पर bjp प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का ट्वीट

VHP ने कहा कि बिरनपुर की घटना कोई सामान्य घटना नही है। यह छत्तीसगढ़ में सरकार की कानून व्यवस्था औऱ बदमाशों के हौसले को प्रदर्शित करती है। विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश बंद का एलान किया है।

Onima Shyam Patel

Related Articles

Back to top button