करोड़ों की संपत्ति और तगड़ा नेटवर्थ होने के बावजूद इस स्टार को कुछ नहीं समझते हैं उनके बच्चे, बोले- जिस रात उन्हें पता चलेगा…’
वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो अपनी फाइट से लोगों इंप्रेस करते हैं. माइक 19 साल बाद अब एक बार फिर रिंग में उतरने वाले हैं तो हर जगह छा गए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अपने बच्चों के लिए वो कुछ भी नहीं हैं. अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए माइक के रिएक्शन कैसे थे ये वायरल हो रहा है.वायरल हुआ माइक टायसन का वीडियोवायरल वीडियो में माइक टायसन होस्ट से बात करते हैं. होस्ट माइक से कहती हैं आपके बच्चे और बाकी सारे लोग शुक्रवार को आपको देखने आने वाले हैं. इसके लिए आप क्या कहना चाहेंगे.View this post on InstagramA post shared by Fckboy Problem.s (@fuckboyproblem.s)माइक कहते हैं- फैमिली सब कुछ है. मेरे बच्चों के लिए मैं कुछ भी नहीं हूं लेकिन जिस रात वो मुझे देखेंगे उन्हें पता चलेगा कि उनके पिता कितने स्पेशल हैं. माइक की ये लाइनें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.लोगों ने किए कमेंटएक यूजर ने लिखा- ओह ब्रो, वो अपने बच्चों की रिस्पेक्ट के लिए फाइट कर रहे हैं. वहीं दूसरे ने लिखा-वह अपने बच्चों से वेलिडेशन चाहते हैं, मैं उन शब्दों के पीछे की भावना को महसूस कर सकता हूं. माइक टायसन को परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं माइक टायसन को प्यार और सपोर्ट भेज रहा हूं. एक ने लिखा- जीते या हारे ये हमेशा बॉक्सिंग के गोट रहेंगे.बता दें माइक फाइट से पहले ही सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने यूट्यूबर पॉल को थप्पड़ जड़ दिया. दोनों की आपस में बहस हो गई जिसके बाद टायसन से पॉल को थप्पड़ मार दिया. ये लड़ाई ज्यादा बढ़ती उससे पहले बीच में आकर दोनों को रोक लिया गया.