महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, एकनाथ शिंदे-अजित पवार की मौजूदगी में 39 मंत्रियों ने ली शपथ
महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार, एकनाथ शिंदे-अजित पवार की मौजूदगी में 39 मंत्रियों ने ली शपथMaharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. फडणवीस सरकार (Fadnavis government) के मंत्रिमंडल विस्तार के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे. इस दौरान 39 मंत्रियों ने शपथ ली. विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन सप्ताह से अधिक वक्त गुजरने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. उनके निर्वाचन क्षेत्र नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने शपथ ली. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.फडणवीस सरकार के कुल 39 मंत्रियों में से भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. भाजपा के 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 3 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और दो राज्यमंत्री हैं. वहीं एनसीपी के कोटे से 8 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री बनाए गए हैं. यहां देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्ट मंत्री का नामपार्टी कैबिनेट मंत्री/राज्यमंत्री चंद्रशेखर बावनकुलेभाजपा कैबिनेटराधाकृष्ण विखे पाटीलभाजपा कैबिनेटहसन मुश्रीफएनसीपीकैबिनेटधनंजय मुंडेएनसीपीकैबिनेटचंद्रकांत पाटीलभाजपा कैबिनेटगिरीश महाजनभाजपा कैबिनेटगुलाबराव पाटीलशिवसेना कैबिनेटगणेश नाईकभाजपा कैबिनेटमंगल प्रभात लोढाभाजपा कैबिनेटदादाजी भुसेशिवसेना कैबिनेटसंजय राठौड़शिवसेना कैबिनेटउदय सामंतशिवसेना कैबिनेटजयकुमार रावलभाजपाकैबिनेटपंकजा मुंडेभाजपाकैबिनेटअतुल सावेभाजपाकैबिनेटअशोक उईकेभाजपाकैबिनेटशंभूराजे देसाईशिवसेनाकैबिनेटआशीष शेलारभाजपाकैबिनेटदत्तात्रेय विठोबा भरणे एनसीपीकैबिनेटअदिति सुनील तटकरेएनसीपीकैबिनेटशिवेंद्र राजे भोसलेभाजपाकैबिनेटमाणिकराव कोकाटेएनसीपीकैबिनेटजयकुमार गोरेभाजपाकैबिनेटनरहरि सीताराम जिरवालएनसीपीकैबिनेटसंजय सावकारेभाजपाकैबिनेटसंजय शिरसाटशिवसेनाकैबिनेटप्रताप सरनाईकशिवसेनाकैबिनेटभरत गोगावलेशिवसेनाकैबिनेटमकरंद जाधवएनसीपीकैबिनेटनितेश राणे भाजपाकैबिनेटआकाश फुंडकरभाजपाकैबिनेटबाबासाहेब पाटीलएनसीपीकैबिनेटप्रकाश आंबेडकरशिवसेना कैबिनेटमाधुरी मिसालभाजपा राज्यमंत्रीआशीष जायसवालशिवसेनाराज्यमंत्रीडॉ पंकज भोयरभाजपाराज्यमंत्रीमेघना बोर्डिकर साकोरेभाजपाराज्यमंत्रीइंद्रनील नाईकएनसीपीराज्यमंत्रीयोगेश कदमशिवसेना राज्यमंत्रीशपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण विखे पाटिल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. पाटिल ने शिरडी विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार जीत दर्ज की है. पाटिल पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. पाटिल कोथरूड सीट से चुनकर आए हैं और पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही गिरीश महाजन ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. महाजन जामनेर सीट से चुनकर आए हैं. वह सातवीं बार जामनेर के विधायक बने हैं. महाजन 1995 में पहली बार विधायक बने थे और 1978 में एबीवीपी के सदस्य बने थे. महाराष्ट्र की ऐरोली सीट से जीतकर आए गणेश नाईक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 1994 में नाईक पहली बार विधायक बने थे और महाराष्ट्र में पहले भी मंत्री पद का जिम्मा संभाल चुके हैं. मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. लोढ़ा पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और मालाबार हिल सीट से जीतकर आए हैं. लोढ़ा मुंबई भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने संस्कृत में शपथ ली. सींदखेड़ा से जीतकर आए जयकुमार रावल ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. रावल पांचवीं बार विधायक बने हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. रावल शाही परिवार से आते हैं. साथ ही भाजपा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पंकजा मुंडे पहले भी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. इसके साथ ही दादाजी भुसे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. संजय राठौड़ ने भी कैबिनेट मंत्री रूप में शपथ ली. इसके साथ ही पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. फडणवीस सरकार में उदय सामंत को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. गुलाबराव पाटिल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. अतुल सावे ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. अशोक उईके को भी कैबिनट मंत्री बनाया गया है. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शंभूराज शिवाजीराव देसाई ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. आशीष शेलार ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. शेलार मुंबई भाजपा के अध्यक्ष हैं और वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं. दत्तात्रेय विठोबा भरणे ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. अदिति सुनील तटकरे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही शिवेंद्र राजे भोसले को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. माणिकराव कोकाटे ने भी कैबिनेट मंत्री रूप में शपथ ली. फडणवीस सरकार में जयकुमार गोरे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. नरहरि सीताराम जिरवाल को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. संजय सावकारे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने ली थी शपथ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 5 दिसंबर को आयोजित उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के अन्य दिग्गज और सहयोगी शामिल हुए थे. वहीं कैबिनेट विस्तार में देरी को विभागों को लेकर खींचतान का नतीजा माना जा रहा है.