Quick Feed
पंजाब : बठिंडा में बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 20 में से 8 सवारियों की मौत
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
पंजाब : बठिंडा में बारिश के बीच पुल से गिरी बस, 20 में से 8 सवारियों की मौतपंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक बस पुल से नीचे गिर गई. बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई. पुल पर रेलिंग नहीं थी. अगर रेलिंग ती तो शायद बस नाले में गिरने से बच सकती थी. अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव का कार्य किया. इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक यात्रियों को लेकर बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी.