Quick Feed

पटना : राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता, खस्सी-मछली और लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

पटना : राबड़ी देवी के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता, खस्सी-मछली और लालटेन लेकर पहुंचे कार्यकर्ताबिहार में नए साल के मौके पर जश्न का दौर जारी है. इसी बीच राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से ही कार्यकर्ता कई तरह के उपहार लेकर पहुंचे. इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू यादव भी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष की शुभकामना देते दिखे. एक कार्यकर्ता मछली लेकर राबड़ी आवास पहुंचा तो एक ने पांच फीट का लालटेन गिफ्ट के रूप में चुना.  एक कार्यकर्ता खस्सी लेकर राबड़ी आवास पहुंचे.राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने पांच फीट का लालटेन उपहार स्वरूप भिजवाया. इस लालटेन को लेकर पहुंचे अफजर नवाब ने कहा कि इसे मुरादाबाद से विशेष रूप से बनवाकर मंगवाया गया है. कई लोग गुलदस्ता और मिठाई लेकर भी पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के विधायक मुकेश रौशन पहुंचे और उन्हें नए साल एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसके अलावा भी बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे.राबड़ी देवी का जन्म 1955 में गोपालगंज में हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं. वह तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल सिर्फ दो साल का रहा. दूसरे और तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 

राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने पांच फीट का लालटेन उपहार स्वरूप भिजवाया. इस लालटेन को लेकर पहुंचे अफजर नवाब ने कहा कि इसे मुरादाबाद से विशेष रूप से बनवाकर मंगवाया गया है. कई लोग गुलदस्ता और मिठाई लेकर भी पहुंचे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button