जब धोती-कुर्ता पहन फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा-माधुरी छूने लग गए थे पैर, फिर…
जब धोती-कुर्ता पहन फिल्म के लिए अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे थे मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा-माधुरी छूने लग गए थे पैर, फिर…मिथुन चक्रवर्ती अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में इतनी शानदार फिल्में दी हैं और अभी भी दे रहे हैं. इन्हीं में से एक 1995 में आई फिल्म जल्लाद है. इस फिल्म में मिथुन दा ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाकर सभी को इंप्रेस कर दिया था. इस फिल्म के लिए मिथुन दा को अवॉर्ड भी मिला था. इस अवॉर्ड फंक्शन में मिथुन का ट्रेडिशनल धोती-कुर्ता पहनकर गए थे. पहले के समय में सेलेब्स ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर ही अवॉर्ड फंक्शन में जाते थे. मगर अब टाइम बदल गया है.मिथुन दा ने छूए गोविंदा, माधुरी के पैरमिथुन दा के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट माधुरी दीक्षित कर रही हैं. माधुरी दीक्षित भी साड़ी में नजर आ रही हैं. वो कहती हैं जल्लाद फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला है मिथुन दा को. उसके बाद मिथुन चक्रवर्ती धोती-कुर्ता पहनकर स्टेज पर आते हैं. वो स्टेज पर आकर पहले गोविंदा और माधुरी दीक्षित के पैर छूते हैं. उसके बाद अवॉर्ड लेकर स्टेज से नीचे हंसते हुए चले जाते हैं.View this post on InstagramA post shared by Star (@star_memorise)वायरल हुआ वीडियोमिथुन चक्रवर्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-मेरे गांव मे पहले मिथुन जी की हि मूवी सबसे ज्यादा देखते थे कोई जमाना था बहुत मजा आया करता था भाइयो. वहीं दूसरे ने लिखा- दादा के सामने पुष्पा, केजीएफ बाहुबली सब बच्चे हैं. एक ने लिखा- ये होते हैं संस्कार.मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म जल्लाद की बात करें तो इसमें उनके साथ कादर खान, मधु, शक्ति कपूर, रांभा, मौसमी चटर्जी समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को टीएलवी प्रसाद ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद मिथुन चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई थी. अभी भी मिथुन दा के पास फिल्में हैं. जल्द ही वो किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.