महाकुंभ पर पीएम मोदी ने CM योगी को 3 बार फोन कर ली हालात की जानकारी
महाकुंभ पर पीएम मोदी ने CM योगी को 3 बार फोन कर ली हालात की जानकारी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) से भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं. पीएम मोदी खुद कुंभ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं. पीएम मोदी ने अब तक सीएम से तीन बार बात की है और स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उम़ड़ पड़े, जिस वजह से कुछ वक्त के लिए संगम घाट पर भगदड़ जैसी स्थिति नजर आई. इस दौरान कई श्रद्धालु घायल हुए हैं. जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. हालात को देखते हुए सभी 13 अखाड़ों ने आज का अपना अमृत स्नान कुछ वक्त लिए रोक दिया था. हालांकि अब श्रद्धालुओं का स्नान जारी है.पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बातप्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया. मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में भारी भीड़ जुटी थी. जिसकी वजह से भगदड़ जैसी स्थिति हालात पैदा हो गई. महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद हालात को फौर काबू किया गया. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो.अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने क्या कहाअखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे… मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं… यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए… “