दिव्यांगजनो के लिए समर्पित “सक्षम” सेवा कार्य व रक्तदान के क्षेत्र में जिला संयोजक लोकनाथ सेन ने किया उत्कृष्ट कार्य
(वार्षिक प्रांतीय योजना बैठक में लोकनाथ सेन (शिक्षक, कोरबा) को प्रांतीय प्राणदा (रक्तदान) सेवा प्रकोष्ठ और ढालेंद्र साहू (शिक्षक भाठापारा) को प्रांतीय चरैवेति (अस्थिबाधित) प्रकोष्ट सेवा प्रमुख की दी गई जिम्मेदारी)
रायपुर। सक्षम छत्तीसगढ़ प्रान्त का वार्षिक कार्य योजना बैठक का आयोजन सर्व ट्रामा हॉस्पिटल तात्यापारा चौक रायपुर में किया गया। जिसमे सबसे पहले विगत वर्ष सक्षम द्वारा किये गये कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सक्षम के विभिन्न प्रकोष्ट प्रमुख द्वारा अपने अपने प्रकोष्ट के कार्यो की जानकारी प्रदान किया गया। प्रांतीय सचिव श्री अनूप पांडे द्वारा आगामी सत्र 2023-24 के लिए सक्षम द्वारा दिव्यांगजनो के लिए सक्षम के वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी दिया गया एवं उनके लिए कार्यकर्ता कैसे कार्य कर सकते है।
सक्षम के उद्देश्य को हम कैसे प्राप्त कर सकते है इस पर जानकारी दी गयी। बलौदाबाजार जिला में कोरोना काल मे आगे बढ़कर कार्य करने के लिए और रक्तदान के छेत्र में जिले में जागरूकता लाने के लिए प्रयासों के लिए सक्षम प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ आर के अवश्थि, प्रांतीय सचिव श्री अनूप पांडे, प्रदेश संगठन सचिव रामजी राजवाड़े द्वारा बलौदाबाजार जिले के संयोजक लोकनाथ सेन एवं उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अंत मे सक्षम प्रांताध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शुक्ला द्वारा अपने प्रांतीय कार्यकरणी का विस्तार किया गया जिसमें लोकनाथ सेन (शिक्षक, कोरबा) को प्रांतीय प्राणदा (रक्तदान) सेवा प्रकोष्ट प्रमुख, ढालेंद्र साहू (शिक्षक, भाठापारा) को प्रांतीय चरैवेति (अस्थिबाधित) प्रकोष्ठ सेवा प्रमुख की की जिम्मदारी दी गयी। इस अवसर पर प्रदेश भर से सक्षम के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
(सक्षम दिव्यांग सेवा समिति और प्राणदा रक्तदान सेवा समिति से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को अवश्य भरे, आपके छेत्र में सेवा कार्य एवं रक्तदान हेतु आपसे संपर्क किया जाएगा।
https://forms.gle/6EXQprAwjvGof1mR6) (टीप -प्राणदा (रक्तदान) प्रकोष्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिये 9977580623 में संपर्क करें)