BJP councilor suspended : दुष्कर्म पीड़िता की मां के खिलाफ साजिश का आरोप, भाजपा पार्षद निलंबित
बिलासपुर। BJP councilor suspended रतनपुर रेप पीड़िता की मां के खिलाफ झूठे केस मामले में भाजपा ने अपने पार्षद को निलंबित कर दिया है। पार्षद हकीम मोहम्मद बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़ा हुआ है। पार्टी जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने हकीम से सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि सात दिन में संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
BJP councilor suspended अनुशासनहीनता पर मांगा जवाब
रतनपुर में रेप मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता के मां खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई और रविवार को रतनपुर बंद किया। बताया जा रहा है कि नगर बंद में हकीम मोहम्मद ने अपनी दुकान भी खोली थी, जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसी अनुशासन हीनता में पार्टी ने नोटिस दिया है।
पार्षद दुष्कर्म के आरोपी का सदगा चाचा
फॉलो कारों क्लिक करो
जानकारी के अनुसार, पार्षद हकीम मोहम्मद दुष्कर्म के आरोपी का सगा चाचा है। साथ ही उस बच्चे का सगा मामा है, जिससे यौन शोषण का आरोप लगाकर महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई। पुलिस ने बिना जांच के सीधे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया गया।
बता दें कि रविवार रात को ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत पीड़िता के घर गए थे।
हिंदूवादी संगठनों ने आंदोलन कर चेतावनी दी और मांग की कि आरोपी टीआई को निलंबित किया जाए। इसके बाद एसपी संतोष सिंह ने रतनपुर टीआई को लाइन अटैच कर दिया। वहीं एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की।
इसे भी पढ़े- Ratanpur Bandh : दुष्कर्म पीड़िता की मां को पुलिस ने किया जेल में बंद, भड़का हिंदू समाज