स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
भारत

 NIRF Ranking : ओवरऑल रैंकिंग में IIT मद्रास पहले नंबर पर, विवि में IISc बैंगलोर

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

नई दिल्ली। NIRF Ranking केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को देश के टॉप यूनिवर्सिटी (एनआईआरएफ रैंकिंग 2023) की घोषणा कर दी है। इसमें विभिन्न कैटिगरी में देश के टॉप संस्थानों को रैंकिंग दी गई है। ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। लगातार पांचवें साल आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट रहा है। तीसरे स्थान आईआईटी-दिल्ली ने हासिल किया है। इसके बाद आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-कानपुर और आईआईटी-रुड़की हैं।

NIRF Ranking IISc बैंगलोर दूसरे नंबर पर

NIRF Ranking विश्वविद्यालय की रैंकिंग में आईआईएससी बैंगलोर को नंबर एक का दर्जा मिला है। ओवरऑल रैंकिंग में आईआईएससी बैंगलोर दूसरे नंबर है। सूची रैंकिंग प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट – nirfindia.org पर उपलब्ध है।

देखिए टॉप-10 विश्वविद्यालय


NIRF Ranking 2023 के अनुसार देश का टॉप विश्वविद्यालय है-

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर है।

दूसरे स्थान पर जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय काबिज हुआ है।

इसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया तीसरे स्थान पर है।

चौथे नंबर पर जादवपुर विश्वविद्यालय आया है।

5वें नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है।

6वां स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को दिया गया है।

7वें स्थान पर अमृता विश्व विद्यापीठम है।

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 8वां स्थान मिला है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 9वां स्थान दिया गया है।

टॉप 10 की सूची में 10वां स्थान हैदराबाद विश्वविद्यालय को दिया गया है।

फॉलो कारों क्लिक करो

NIRF Ranking
NIRF Ranking

छत्तीसगढ़ एनआईआरएफ रैंकिंग, IIM को मिला 11वां रैंक

NIRF Ranking प्रबंध संस्थानों में छत्तीसगढ़ के IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान) ने 11वां रैंक हासिल किया है। चिकित्सा संस्थानों में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रायपुर ने 39वां रैंक मिला है।

वहीं पहली बार एनआइआरएफ रैंकिंग में शामिल होने वाला आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) भिलाई को 81वां रैंक हासिल किया है।

NIRF Ranking गौरतलब है कि 2022 में रायपुर IIM 14वें पायदान पर था, ऐसे में एक साल में तीन रैंक में सुधार किया है। इसी तरह रायपुर एम्स वर्ष-2022 में 49वें रैंक से 10 रैंक सुधार कर 39वें रैंक पर पहुंच चुकी है।

एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) रायपुर पिछले वर्ष-2022 में 65वें रैंक पर थी। इस सला 5 अंक पिछड़ते हुए 70वें रैंक पर है। फार्मेसी संस्थानों की कैटेगरी में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर को देशभर में 43वां रैंक मिला है।

डेंटल, विधि व कालेज की कटगरी में प्रदेश के एक भी संस्थान 100 में भी जगह नहीं बना पाए। रैंक बैंड में 151 से 200 की कटगरी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को शामिल किया गया है।

बता दें किNIRF Ranking छत्तीसगढ़ के किसी भी राष्ट्रीय स्तर के संस्थान टाप-10 में नहीं है। आने वाले समय में बेहतर रैंक की उम्मीद शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को है।

एनआइआरएफ रैंकिंग का आधार क्या है

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय एनआइआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इससे देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में पता चलता है। NRIF संस्थानों में शिक्षा, शोध, फंडिंग व उसके उपयोग, मानव संसाधन व उपयोगिता, संस्थान के बारे में समाज की धारणा समेत अन्य बिंदुओं के आधार पर रैंक जारी करता है।

इसे भी पढ़े- Adani Odisha Accident Help : ओडिशा रेल हादसे में जिन्होंने खोए अभिभावक, उन बच्चों को पढ़ाएंगे अडानी व सहवाग

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button