स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

Bastar Story : लोकसभा चुनाव के पहले, फ़िल्म मेकर का दावा होश उड़ा देगा फ़िल्म की कहानी

स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश

Bastar बॉलीवुड में बीते दिनों ‘दि केरल स्टोरी’ (the kerala story) की खूब चर्चा थी. फिल्म के कंटेंट को लेकर एक तरफ खूब विवाद हुआ तो दूसरी तरफ फिल्म ने कमाई के नए आंकड़े को पार किया. अदा शर्मा (Adah Sharma) अभीनित इस​ फिल्म को ​सुदीप्तो सेन(Sudipto Sen) ने निर्देशित किया था और इसके निर्माता विपुल अमृतलाल (Vipul Shah) शाह थे. अब यह डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी एक और नई फिल्म लेकर आ रही है. इस फिल्म का टाइटल है ‘बस्तर’, जो सच्ची कहानी पर आधारित है.​ फिल्मा पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ मई में रिलीज हुई थी और इसमें केरल के बैकड्रॉप पर सच्ची कहानी को दिखाया गया था. अदा शर्मा की ​इस फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ से ज्यादा का​ बिजनेस किया. फिल्म की सफलता के बाद अब सुदीप्तो और अमृत एक और सच्ची घटना पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल ‘बस्तर’ है.

Bastar
Upcoming Movie Bastar

5 अप्रैल को होगी रिलीज
विपुल और अमृतलाल की जोड़ी की यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म में एक बार फिर अदा शर्मा अलग किरदार में दिखेंगी. फिल्म के पोस्टर में ‘बस्तर’ रेड कलर फोंट में नजर आ रहा है. इसके साथ लिखा गया है, ‘हिडन ट्रूथ देट विल टेक दि नेशन बाय अ स्ट्रोम’. फिल्म के पोस्टर के साथ ही इसकी चर्चा बढ़ गई है।

विपुल अमृतलाल शाह की अन्य फिल्में

बता दें कि विपुल अमृतलाल शाह, ‘आंखें’, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, ‘वक्त’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘सनक’, ‘ह्यूमन’ जैसी फिल्में अब तक दर्शकों के सामने ला चुके हैं.

Onima Shyam Patel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button