फैंसी ड्रेस कंपटीशन में राज कपूर की तरह तैयार हुआ ये बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, बेटिया तो हैं टॉप एक्ट्रेसेस
फैंसी ड्रेस कंपटीशन में राज कपूर की तरह तैयार हुआ ये बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, बेटिया तो हैं टॉप एक्ट्रेसेसबॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ऑल राउंडर थे. उनकी एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक, हर जगह राज कपूर छाए रहे हैं. ऐसी कोई चीज नहीं है जो उन्होंने नहीं की. राज कपूर की फिल्में सुपरहिट रही हैं. उनके किरदार आज भी लोगों को याद हैं. उनकी फिल्म श्री 420 हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनका लुक आज भी लोग फॉलो करते हैं. उसे देखते ही हर कोई तुरंत पहचान जाता है. राज कपूर का ये लुक एक बार उनके बेटे भी फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में करके गए थे. उनके बेटे की ये फोटो वायरल हो रही है. जिसमें देखकर पहचान पाना मुश्किल है. आपको ये पहचानना है कि ये राज कपूर के कौन-से बेटे हैं.पहचान पाए क्या?फोटो देखकर पहचान पाना मुश्किल है कि ये राज कपूर के कौन से बेटे हैं. अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो कोई बात नहीं. अब आपको बताते हैं कि ये राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर है. रणधीर कपूर अपने पापा के लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो में रणधीर कपूर अपने पापा राज कपूर के श्री 420 लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैंट फोल्ड करके पहनी हुई है और साथ में कोट पहना हुआ है. हाथ में एक डंडे में गठरी पकड़ी हुई है. ये फोटो अशोक कुमार के बेटे की बर्थडे पार्टी की फोटो है. जिसमें फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन था और रणधीर अपने पापा के लुक में पहुंचे थे.View this post on InstagramA post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)फोटो पर फैंस ने किए कमेंटरणधीर कपूर को इस लुक में देखकर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- करीना बिल्कुल अपने पापा पर गई हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- करिश्मा कपूर ने पापा की ये फोटो शेयर की थी. एक यूजर ने लिखा- रणधीर कपूर कितने क्यूट लग रहे हैं. बता दें रणधीर कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग भी फैंस को बहुत पसंद है. वहीं उनकी वाइफ बबीता कपूर भी एक जमाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जबकि कपल की बेटियां करिश्मा और करीना कपूर भी सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुकी हैं.