मोनालिसा बनीं मंदाकिनी, राम तेरी गंगा मैली के इस गाने पर किया परफॉर्म, फैन्स बोले – सेकेंड पार्ट की तैयारी है ?
मोनालिसा बनीं मंदाकिनी, राम तेरी गंगा मैली के इस गाने पर किया परफॉर्म, फैन्स बोले – सेकेंड पार्ट की तैयारी है ?मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोनालिसा मंदाकिनी बनी नजर आ रही हैं. दरअसल मोना इस वीडियो में मंदाकिनी की फिल्म के गाने ‘तुझे बुलाएं ये मेरी बाहें’ पर लिप सिंक करतीं और एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने ऑरेंज कलर का दुपट्टा पहना हुआ है और सिर पर पहाड़ी स्टाइल में एक पिंक कपड़ा बांधा हुआ है. गले में मोतियों की माला पहने मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही थीं. इसके अलावा एक्सप्रेशन के मामले में भी उनमें काफी सुधार नजर आ रहा है. वो काफी कॉन्फिडेंट भी दिखीं.सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शनमोनालिसा के इंस्टा पेज पर वीडियो आया तो लोग तारीफ करने के लिए कूद पड़े. एक ने लिखा, बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस. बहुत निखार आ रहा है, पुराने गाने लोग ज्यादा पसंद करते हैं. खुद देख रही हो लोग पुराने गाने ज्यादा पसंद कर रहे हैं मोना. एक ने कमेंट किया, राम तेरी गंगा मैली-2 की तैयारी है क्या? एक फॉलोअर ने लिखा, अब वो आंखें कहां हैं ?View this post on InstagramA post shared by Mona lisa ❤️❤️❤️ (@mona_lisa_0007)मोनालिसा की चल रही है ट्रेनिंगबता दें कि मोनालिसा पढ़ी लिखी नहीं थीं इसलिए फिल्म ऑफर करने के बाद सनोज मिश्रा उनकी ट्रेनिंग काफी खास खयाल रख रहे हैं. मोना को एक्टिंग के अलावा पढ़ना-लिखना भी सिखाया जा रहा है कि ताकि आगे इस फिल्म के बाद भी उनके पास अच्छे मौके आएं और वो इनका भरपूर फायदा उठा सकें. मोनालिसा के कई वीडियो सामने आते हैं जिनमें वो बेसिक हिंदी और अंग्रेजी की वर्णमाला सीखती नजर आती हैं. साथ-साथ डांस और एक्टिंग की क्लास तो है ही.