गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के सर्जरी के दौरान डॉक्टर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत


रायपुर। Pregnant Woman छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के आपरेशन थिएटर में मरीज का इलाज करते डाक्टर शोभाराम बंजारे को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही डाक्टर की मौत हो गई।
जिस दौरान यह घटना हुई डॉक्टर शोभाराम बंजारे, गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे। सर्जरी के बीच ही उन्हों हार्ट अटैक आ गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्ग जिले के रहने वाले डाक्टर शोभाराम बंजारे, पिछले साढ़े 3 साल से रिटायरमेंट के बाद संविदा पर जिला अस्पताल जांजगीर में कार्यरत थे।


रात 8 बजे वे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का इलाज कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।