Quick Feed

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इस हसीना ने स्विमसूट के साथ लगाया था गजरा और बिंदी, भारत का नाम किया था दुनियाभर में रोशन

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इस हसीना ने स्विमसूट के साथ लगाया था गजरा और बिंदी, भारत का नाम किया था दुनियाभर में रोशनमिस यूनिवर्स प्रतियोगिता साल 1952 से हो रही है और अब तक भारत की तीन सुंदरिया (सुष्मिता सेन, लारा दत्त और हरनाज संधू) यह खिताब देश के नाम कर चुकी हैं, जबकि भारत इसकी शुरुआत से इसमें भाग ले रहा है. मिस यूनिवर्स में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला इंद्राणी रहमान थी. इंद्राणी भारत की दूसरी मिस इंडिया (1952) हैं.  मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 1952 में इंद्राणी देश के लिए खिताब तो नहीं ला सकीं, लेकिन उन्होंने इस प्रतियोगिता से रातों-रात भारत का नाम रोशन कर दिया था. अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई पहली मिस यूनिवर्स प्रतियाोगिता में इंद्राणी ने स्विमसूट राउंड में अपने देसी लुक से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.इंद्राणी रहमान के लुक से इंप्रेस हुए थे लोगमिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 1952 में इंद्राणी महज 22 साल की थीं. इंद्राणी को यहां रैंप वॉक पर फुल कॉन्फिडेंस और स्वैग में देखा गया था. जब इंद्राणी को स्विमसूट राउंड में स्विमसूट ड्रेस पर बालों में गजरा और माथे पर बिंदी के साथ देखा गया, तो देखने वाले शॉक्ड होने के साथ-साथ इंप्रेस भी हुए थे. इंद्राणी के इस लुक की चर्चा देश में भी खूब हुई थी. इंद्राणी तमिलनाडु से थीं, जो एक शानदार क्लासिकल डांसर भी थीं. इंद्राणी भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, कथकली और ओडिसी नृत्य करना जानती थीं. View this post on InstagramA post shared by ubga.women (@ubga.women)इंद्राणी रहमान को मिले ये अवार्डसाल 1969 में इंद्राणी रहमान को पद्मश्री अवार्ड  और साल 1981 में संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा इंद्राणी को तारकनाथ दास अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. गौरतलब है कि इंद्राणी ने 15 की उम्र में 30 से हबीब रहमान संग भागकर शादी रचा ली थी. हबीब रहमान एक जाने-माने आर्किटेक्ट थे. इस शादी से इंद्राणी को दो बच्चे हुए. इंद्राणी का जन्म 19 सितंबर 1930 चेन्नई में हुआ था और 5 फरवरी 1999 को 68 साल की उम्र में उनका न्यूयॉर्क में उनका निधन हो गया था. 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 1952 में इंद्राणी महज 22 साल की थीं. इंद्राणी को यहां रैंप वॉक पर फुल कॉन्फिडेंस और स्वैग में देखा गया था. जब इंद्राणी को स्विमसूट राउंड में स्विमसूट ड्रेस पर बालों में गजरा और माथे पर बिंदी के साथ देखा गया, तो देखने वाले शॉक्ड होने के साथ-साथ इंप्रेस भी हुए थे.
Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Back to top button