शिवेंद्र वर्मा बनाये गए दुरुग जिला प्रभारी, विधानसभा चुनावी मैदान में BJP कांग्रेस को CKS देगी टक्कर
विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी भूमिका के लिए CKS छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने अपनी कमर कसी हुई है इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किये गए है, संगठन द्वारा विभिन्न जिले के शीर्ष पदाधिकारियों को अन्य जिलों की जिम्मेदारी देकर जिला प्रभारी बनाया गया है जिसके तहत दुरुग जिला के प्रभारी छत्तीसगढ़िया युवा क्रान्ति से प्रदेश महामंत्री शिवेंद्र वर्मा जी को बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष दुरुग जिला अरुण गंधर्व जी ने बताया की आज जिला प्रभारी शिवेंद्र वर्मा जी जिला मुख्यालय का दौरा करेंगे उनका लगातार 15 दिन का प्रवास रहेगा जिसमे दुरुग जिला के सभी 6 विधानसभा जिसमे मुख्य मंत्री के भी विधानसभाक्षेत्र पाटन समेत दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाईनगर, वैशालीनगर व अहिवारा विधानसभा में बंद कमरे में बैठक लेंगे व सेनानियों को पदाधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी उचित निर्देश देंगे साथ ही साथ टिकिट के दावेदारी करने वालो से उनका बायोडाटा भी लिया जायेगा.