स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं - मान. केदार कश्यप, कैबिनेट मंत्री
छत्तीसगढ़

मोमिनपारा में मुस्लिम समाज ने किया ध्वजारोहण, रिज़वान पटवा द्वारा इस पर्व को मनाना किया गया था प्रारंभ

रायपुर 15 अगस्त, 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर के मोमिनपारा में मुस्लिम समाज (सर्व मोमिन समाज) द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 09.15 बजे से आरंभ हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के सह-प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, छ.ग. वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी राष्ट्रभक्त नागरिकों ने ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्र गान का गायन किया। कार्यक्रम के आगे की कड़ी में उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों ने एक-एक कर रिज़वान पटवा द्वारा प्रारंभ किए इस कार्यक्रम को एवं उनके द्वारा सर्व समाज हित के किए हुए कार्यों को स्मरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रिज़वान पटवा द्वारा प्रारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण को मोमिनपारा के समग्र मुस्लिम एवं सर्व समाज द्वारा एकसाथ सामूहिक रूप से मनाने की राष्ट्रवादी परंपरा को प्रारंभ किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य समाज में एकजुटता और राष्ट्रीयता का भाव अधिक जागृत कर करना था।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर विश्व हिन्दू परिषद् के महानगर अध्यक्ष भगवती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपरोक्त अतिथियों के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू, जिला उपाध्यक्ष मनीषा चंद्राकर, जिला मंत्री तुषार चोपडा, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश संयोजक युनुस कुरैशी, राजेश पाण्डेय, भाजपा जवाहरनगर मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल, तात्यापारा मंडल अध्यक्ष चैतन्य टावरी, तात्यापारा वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्वेता विश्वकर्मा, प्रीर्ति परगनिहा, रिखी श्रीवास, कैलाश मुरारका, शम्भू गुप्ता सहित विशेष रूप से परिवार के सदस्यगण मोहम्मद मूसा, मोहम्मद यूसा, गुलाम मुस्तफा, वसी, नकी हैदर, मोनिस रजा साथ ही समग्र मोमिनपारा मुस्लिम समाज एवं सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति प्रदान की।

Bol CG Desk (L.S.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button