ग्रामीणचुनावछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराजनीतिरायपुर संभाग
चुनावी मुद्दे : वादा था ‘बिजली बिल हॉफ ‘ ग्रामीणों ने कहा ‘ बिजली ही हो गई आधी’… देखें वीडियो
स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंध के अवसर पर मंत्री केदार कश्यप का शुभकामना संदेश
चुनावी मुद्दे प्रदेश की कांग्रेस सरकार का नारा है…’बिजली बिल आधा, पैसा बच रहा ज्यादा’,। दावा है कि 42 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को इस रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली बिल तो आधी नहीं हुई हां बिजली जरुर आधी हो गई है बिल भी ज्यादा। देखें ग्रामीण महिलाओं द्वारा सरकार की बिजली बिल हाॅफ योजना की पोल खोलती ये वीडियो….